Thursday, July 30, 2009

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का शीत युद्ध

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का अहं की लडाई बहुत ही रोचक हो गयी है । आज जहा माइक्रोसॉफ्ट और याहू ने अपनी दोस्ती को नया अंजाम दिया है वही गूगल भी अपने क्रोम ब्राउजर के साथ ऑनलाइन ऑपरेटिंग सिस्टम को लाने की बात कह कर अपने वर्चस्वता को साबित करना चाहता है।
दुनिया में इंटरनेट सर्च मार्केट की 60 फीसदी से अधिक भाग पर काबिज गूगल के एकछत्र राज्य को चुनौती देने के लिए आखिरकार याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने 10 साल के लिए समझौता कर लिया है। दोनों कंपनियों द्वारा बुधवार को जारी किए गए बयान के मुताबिक यह समझौता इंटरनेट सर्च व विज्ञापन के लिए किया गया है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां सर्च एडवरटाइजिंग से संबंधित सर्च एरीना और बिक्री की गतिविधियों में एक साथ होकर काम करेंगी। माइक्रोसॉफ्ट को अब याहू पावर सर्च के इस्तेमाल करने की इजाजत होगी।

समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट को याहू की मूल सर्च तकनीकियों को प्राप्त करने का लाइसेंस मिल गया है। इस सॉफ्टवेयर दिग्गज को अपने नए शुरू किए गए सर्च इंजन त्नबिंगत्न के लिए याहू की सर्च तकनीकियों से फायदा उठाने में मदद मिलेगी। याहू को माइक्रोसॉफ्ट के तरफ से मुआवजा प्राप्त करने का मौका भी होगा। वह याहू नेटवर्क या इससे संबंधित साइटों के इस्तेमाल से प्राप्त राजस्व का भाग प्राप्त कर सकेगा। माइक्रोसॉफ्ट शुरुआती पांच सालों में याहू को यातायात अधिग्रहण लागत भी देगा, जो याहू के ओएंडओ साइटों पर उगाहे गए राजस्व का 88 फीसदी हिस्सा होगा।


Wednesday, July 29, 2009

Microsoft & Yahoo team up to take on Google Market

After long-drawn speculation, Yahoo and Microsoft have come together to forge a formidable alliance in Internet search and advertising space to challenge the dominance of Google, which holds more than 60% share in the search market.


The 10-year agreement will see both companies coming together in the search arena and sales activities related to search advertising. In simple terms, Microsoft will now power Yahoo search while Yahoo will become the exclusive worldwide relationship sales force for both companies premium search advertisers, the two companies said in a statement on Wednesday.
Microsoft will acquire an exclusive 10-year license to Yahoos core search technologies . This would also allow the software giant to integrate Yahoos search technologies into its existing platforms , including Bing, its newest search engine.
Yahoo, in turn, will get its share of revenue on traffic generated on its network of both owned and operated and affiliate sites, beginning at a handsome.